Baikunthpur News : बैकुंठपुर जिला जेल में रसूखदार कैदियों को मेडिकल के नाम पर मिल रही है कई तरह की सुविधा

सूत्रों से जानकारी मिल रही है अगर कोई पहुंच पकड़ वाला आदमी जेल जाता है तो वहां सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं जैसे की ₹200 देकर मोबाइल से हुआ अपने घर परिवार के लोगों से समय-समय पर बातचीत कर घर वाले की हाल समाचार ले सकता है!

Chhattisgarh Talk / हेमेन्द्र कुमार / कोरिया : जिले के बैकुंठपुर जिला जेल इस समय सुर्खियों में है जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रसूखदार कैदियों को मेडिकल के नाम पर कई तरह के सुविधा मुहैया कराई जाती है ऐसा सूत्रों से जानकारी मिल रही है अगर कोई पहुंच पकड़ वाला आदमी जेल जाता है तो वहां सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं जैसे की ₹200 देकर मोबाइल से हुआ अपने घर परिवार के लोगों से समय-समय पर बातचीत कर घर वाले की हाल समाचार ले सकता है!

Baikunthpur News अगर उसे जेल की खान पसंद ना हो तो तबीयत खराब होने की बहाना करके हॉस्पिटल की प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट हो कर इलाज के नाम पर अस्पताल में ही बुलाकर अपने घर वालों से भेंट मुलाकात भी कर सकते हैं ऐसी भी गुप्त सूचनाएं आ रही है कि यहां विगत कई सालों से इस तरह की सेवाएं दी जा रही है,

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15310

Baikunthpur News आसानी से उसकी मेडिकल भी बन जाता है और वह एक एक सप्ताह जेल से आराम से तबीयत खराब का बहाना बनाकर जेल के बजाय अस्पताल में गुजार लेते हैं ऐसी भी सूचना मिल रही है आज इस संबंध में कोरिया एवं एमसीबी के पत्रकारों ने जेल जाकर

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15286


Baikunthpur News जेल प्रशासन से इस संबंध में जानकारी लेनी चाहिए तो बैकुंठपुर के जिला जेल प्रशासन से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिला जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरियों के ऊपर कई प्रश्नों के घेरे में है, जिला जेल बैकुंठपुर कोरिया में कलेक्टर कोरिया के द्वारा अभी तक किसी भी आकस्मिक निरीक्षण नहीं किया गया है। जबकि मेनोफिस्टों में है कि प्रत्येक माह एवं व्यस्तता के कारण कम से कम तीन माह में एक बार जेल के कैदियों के हाल-चाल एवं आकस्मिक निरीक्षण करने का अधिकार है जो कोरिया जिला जेल में नहीं किया जाता है। यह एक सवालिया प्रश्न है, अब देखने वाली बात यह है कि इन भ्रष्ट नीतियों पर अंकुश कब लगता है।

Accident in Bastar दो अलग सड़क हादसों में बाइक से गिरकर तीन युवक हुए घायल

 

https://chhattisgarhtalk.com/archives/15281

 

error: Content is protected !!