Water Stop : टंकियां से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई,, 336 करोड़ की लागत से शिवनाथ नदी से बीएसपी के मरोदा डैम में पानी लाया जाएगा- देवेंद्र यादव

336 करोड़ की लागत से शिवनाथ नदी से बीएसपी के मरोदा डैम में पानी लाया जाएगा, हमारे छत्तीसगढ़ महतारी सब को अपनाती है। कोरोना काल के समय भी टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या थी अभी कुछ दिनों से कुछ टंकियां से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई

Chhattisgarh Talk / अर्जुन शर्मा / दुर्ग : बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले रहवासियों के लिए अब शुद्ध पानी मिलने की कवायत तेज हो चुकी है, इसके तहत भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के हाथों भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। 336 करोड़ की लागत से शिवनाथ नदी से बीएसपी के मरोदा डैम में पानी लाया जाएगा। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और राज्य शासन व बीएसपी प्रबंधन, जिला प्रशासन के सहयोग से इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है।


भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और यह काम सिर्फ मेरे या किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं हुआ है बल्कि यह सभी के सहयोग से हुआ है। शिवनाथ नदी से मरोदा डैम में पानी लाने कि इस योजना से एक और जहां बीएसपी को उत्पादन के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर टाउनशिप में रहने वाले लोगों को जो गंदा पानी की समस्या से सालों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा रायपुर और दुर्ग संभाग के हजारों किसानों को भी सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। देश में कई जगह पर सेल के कंपनी है लेकिन भिलाई को ही मिनी इंडिया कहा गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां अपनेपन की भावना है

हमारे छत्तीसगढ़ महतारी सब को अपनाती है। कोरोना काल के समय भी टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या थी अभी कुछ दिनों से कुछ टंकियां से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। और कुछ दिनों पहले सेक्टर 4 की एक पानी टंकी सभी धारावाहिक हो गई थी, लेकिन क्षेत्र की जनता को हमने समस्या का पता भी नहीं चलने दिया । हम सब ने मिलकर ऐसे इमरजेंसी में ऐसी पैरलर व्यवस्था खड़ी की है कि क्षेत्र के लोगों को एक बून्द पानी की समस्या भी नहीं हुई– देवेंद्र यादव,विधायक भिलाई नगर

जब यह कॉलेज खुला, मैं 8 साल का था, नाव से नदी पारकर देखते आते थे- कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन, कमला नेहरु कॉलेज में वर्षिकोत्सव आयोजित, मुख्य अतिथि रहे श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन।