CBSE 10वीं बोर्ड में 93.2%, रिया वर्मा ने बढ़ाया कुर्मी समाज का मान
रायपुर/नरदहा: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा दसवीं व कक्षा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया । ज्ञान गंगा हायर सेकेण्डरी विद्यालय रायपुर में अध्ययन कर रही छात्रा रिया वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 500 पूर्णांक 466 प्राप्तांक से 93.2 % प्राप्त किया। ग्राम नरदहा निवासी रिया वर्मा, माता कविता वर्मा ,पिता – चेतन वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिए । विद्यालय के प्राचार्य प्रतिमा राजगोर ने कहा हमारे संस्था के लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय की छात्रा ने गांव, समाज, परिवार एवं माता – पिता का मान बढ़ाया है। ज्ञान गंगा विद्यालय के शिक्षकों के सुनियोजित अध्यापन कार्य के लिए समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई। उनकी उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार , दादा दादी , चाचा चाची, नाना नानी, मामा – मामी ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय सहविवाह प्रभारी श्रवण कुमार वर्मा (शिक्षक) ने कहा कि जितना भी पढ़े कंस्ट्रक्शन करके मन लगाकर पढ़े और अपने टीचर और पैरेन्स की बात हमेशा माने क्यो की सबसे अच्छे तो पैरेन्स ही गाइडर होते हैं, आगे बताया कि वह कक्षा 10वी बोर्ड CBSE में रिया वर्मा ने 93.2% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया उसके लिए सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आशीर्वाद देता हूं कि आगे भी ऐसे ही आगे बढ़े। – श्रवण कुमार वर्मा, केंद्रीय सहविवाह प्रभारी, कुर्मी समाज
वैभव वर्मा ने छत्तीसगढ़ टॉक को क्या कहा?
CBSE 10th Results: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में रायपुर जिले के ज्ञान गंगा हायर सेकेण्डरी विद्यालय रायपुर में अध्ययन कर रही छात्रा रिया वर्मा ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 500 पूर्णांक 466 प्राप्तांक से 93.2 % प्राप्त किया। छात्रा रिया वर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, मित्रो व माता-पिता को दिया है। रिया वर्मा ने को बताया कि जिस समय जो सब्जेक्ट अच्छा लगता था उसे पढ़ा करता था, मेरी इस सफलता के पीछे पैरेन्स समेत स्कूल स्टॉप प्रिंसिपल सर् सबका अच्छा सपोर्ट मिला उन्ही के वजह से आज मैं 91.16% प्राप्त की हु। और आगे और कड़ी मेहनत करूंगी जिससे मेरे माता-पिता और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का नाम रोशन हो।-CBSE 10th Results
एक पुरानी कहावत है कि प्रतिभा किसी भी सुख-सुविधा या संसाधन की मोहताज नहीं होती. इस बीच 10वी बोर्ड में रिया वर्मा ने 93.2% लाकर आपमे माता-पिता और हमारे कुर्मी समाज का गौरव बढ़ाया, मैं बहुत खुश हु की हमारी बेटीया आगे बढ़ रही। -हरिराम वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज
वही इस उपलब्धि पर नरेश धुरंधर सांस्कृतिक प्रभारी बलौदाबाजार राज ने रिया वर्मा के उज्वल भविष्य की कामना की है।-CBSE 10th Results
CBSE 10th Results: वहीं रिया वर्मा की इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को जाता है। रिया वर्मा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों सहित गुरुजनों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। आगे कहा कि रिया वर्मा खूब पढ़ाई कर भविष्य में एक अच्छी आईएस बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती हैं, -धर्मेन्द्र सरसीहा राजप्रधान बलौदाबाजार राज