छत्तीसगढ़ के बेरला में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित, 8 प्रतिभवान स्कूली छात्रों भी हुए सम्मानित

छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होना चाहिए -रमेश बैस
छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होना चाहिए -रमेश बैस

छत्तीसगढ़ के बेरला में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित, 8 प्रतिभवान स्कूली छात्रों भी हुए सम्मानित

अरुण कुमार पुरेना/बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक मुख्यालय के कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के पूर्व निदेशक मुकुंद हमबर्डे, पद्मश्री प्रसिद्ध सूफी गायक मदन चौहान शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के चारों ब्लॉक के सत्र 2023-24 में हुए 70 सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही क्षेत्र के प्रतिभवान आठ स्कूली छात्र-छात्राओं को शिल्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, बेरला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंदेल एवं क्षेत्र के शिक्षक गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया

मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम गौरव पूर्ण कार्यक्रम रहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान करते है। तो उन्हें प्रोत्साहन मिलता है कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर अच्छा होना चाहिए। बच्चों का भविष्य उज्जवल होना चाहिए। आगे पूर्व राज्यपाल बैस ने कहा की मैने शिक्षकों से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा होना चाहिए।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में लोगों का अनोखा प्रदर्शन, पहले कलेक्टर की तस्वीर को अगरबत्ती दिखाई, फिर किया चक्काजाम, जाने मामला

70 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित, 8 प्रतिभवान स्कूली छात्रों भी हुए सम्मानित

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा में बराबरी होना चाहिए। कार्यक्रम को लेकर बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि 22 से 25 वर्ष से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के चारों ब्लॉक के 70 सेवानिवृत शिक्षकों एवं बेरला क्षेत्र के 8 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है। बेमेतरा जिलर केनिस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस शामिल हुए है। वही इस दौरान बेरला एसडीएम पिंकी मनहर, बेमेतरा बीईओ अरुण खरे एवं सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं जिलेभर से आये शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

18 साल की उम्र में बना IPS, दो लाख रुपये कर्ज लेकर ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने कही ये बाते

हत्या या आत्महत्या? फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, तीन दिनों से लापता था, पुलिस जांच में जुटी