65 National Awards : केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए, BJP ईडी के दम पर चुनाव लड़ रही हैं – डॉ. अजय उपाध्याय

65 National Awards : केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए, BJP ईडी के दम पर चुनाव लड़ रही हैं – डॉ. अजय उपाध्याय

Chhattisgarh Talk / कांकेर न्यूज़ : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ . अजय उपाध्याय सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कांकेर पहुंचे हुए हैं जहाँ पत्रकार वार्ता में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चा पूरे देश में है । पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से जितने वादे किए थे , उन सभी वायदों को हमने बखूबी पूरा किया है । कांग्रेस सरकार के कार्यों से जनता के जीवन स्तर में व्यापक परिवर्तन हुआ है । भूपेश सरकार ने किसानों , मजदूरों , माध्यमवर्ग , महिलाओं , युवाओं , पिछड़ों , दलित – आदिवासी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है । हमारे नीतियों व निर्णयों से जनता में आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक संपन्नता बढ़ी है और इसलिए आम लोगों का कांग्रेस की सरकार पर भरोसा बढ़ा है तभी तो केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है । इसी जन भरोसा के बल पर हम फिर कामयाब होंगे और अबकी बार केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल के रमन- राज में घोटालों की भरमार थी । आय दिन 36000 का नान घोटाला , पनामा पेपर घोटाला , चिट – फण्ड घोटाला , शौचालय घोटाला , रतनजोत घोटाला , इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला , पूरी सरकार में घोटालों के समाचारों से जनता रूबरू होती थी । बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास में लगातार व्यवधान डालने का काम किया । ना नीति , ना नेता , ना संगठन सिर्फ सीबीआई / ED / के दम पर चुनाव लड़ने के फिराक में है ।

बीजेपी से छत्तीसगढ़ की जनता तीन सवाल पूछ रही है।

1. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में केंद्र सरकार व्यवधान क्यों उत्पन्न कर रही है ? केंद्र सरकार द्वारा लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की सहमति फिर लिमिट घटाकर 61 लाख मीट्रिक कर दी गयी ।

2. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए काम किया है , छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने शोषित और वंचित वर्ग को उनका अधिकार देने के लिए ST के लिए 32 % SC के लिए 13 % ओबीसी के लिए 27 % और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 4 % आरक्षण की व्यवस्था करके आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा से पारित करवा के राजभवन को भेजा है । लेकिन भाजपा की साजिश और षड्यंत्रों के कारण 10 महीनों से राजभवन में लंबित है । राज्यपाल , आरक्षण संशोधन बिल पर हस्ताक्षर क्यों नहीं ? किसके आदेश के इंतज़ार में है महामहिम ?

3. नगरनार स्टील संयंत्र जिससे बस्तर की जनता की सीधी भावनाएं जुड़ी हुई , को बेचने की साज़िश क्यों और इस मुद्दे पर पीएम क्यों लगातार झूठ बोल रहें है ?

आगे उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर बीजेपी के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब बस्तर के धरोहर को मोदी के दोस्तों के हाथ बिकने नही देंगे!