छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 16/10/2023 को 103 लीटर अवैध कच्चा महुआ शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर सुचना के आधार पर आज दिनांक 16/10/2023 के पूर्वान्ह ढेलवाडीह निवासी बुधवार उरांव पिता ननकी दाऊ उरांव उम्र 50 वर्ष से 103 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. उक्त कार्यवाही मेँ मप्रआर 117 स्मिता बेक, आर 442 अशोक पाटले, आर 263 संजय रात्रे, आर 747 प्रदीप, आर 134 संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।
Chhattisgarh Election : कांग्रेस ने गठित की 4 समितियां, सीएम बघेल सहित 3 और नेताओं को मिली जिम्मेदारी
September 11, 2023
No Comments
Read More »
महाशिवरात्रि पर्व के दिन घर घुसा साप, गांव वालों ने कहा महापर्व के दिन दिखना शुभ…
Chhattisgarh Talk Korba News
खरमोरा के शिव के हत्यारे का पता नही चल पाया और मां मालती की लाश जंगल में लटकती मिली।
Chhattisgarh Talk Korba News