बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में हादसा: हादसे में एक मजदूर की मौत | Ambuja Adani Cement Plant
Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में आज दोपहर एक घटना हुई। जिसमें एक मजदूर की मौत होने की जानकारी सामने आ रही। आपको बता दे कि इसके पहले भी कई बार हादसा हुआ है।
Ambuja Adani Cement Plant: राघवेंद्र सिंह; छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आ रही। जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा अडानी सीमेंट (Ambuja Adani Cement Plant Chhattisgarh) रवान संयंत्र में एक मजदूर की मौत होने की खबर सामने आयी, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सब-कॉन्ट्रैक्टर के साथ काम कर रहे उत्तर प्रदेश से आये हुए युवा मजदूर संजय राणा का बुधवार दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के आस पास मजदूर की मृत्यु हो गया। फिलहाल मजदूर के मौत का कारण अज्ञात हैं, अंबुजा अडानी प्लांट प्रबंधन से जानकारी लेने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।
सलाह- बलौदाबाजार में इन दिनों नवतप्पा के भीषण गर्मी के चलते खासकर श्रमिकों को अपने शारीरिक स्वाथ्य का खास ध्यान रखना चाहिए और हाल के मौसम में पूरे एहतियात के साथ ही काम पर लगना चाहिए। पर्याप्त पानी पिये और जितना हो सके सावधानी रखें खान पान का विशेष ध्यान रखे, इसके अलावा धूप में निकलने से बचे। -Big accident in Ambuja Adani Cement Plant Baloda Bazar
इस संबंध में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया कि घटना दोपहर की हैं, एक मजदूर की मौत हुई हैं, मजदूर उत्तरप्रदेश का रहने वाला था, मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा, फिलहाल पुलिस जांच कर रही हैं।