Election Special : डॉ.चरणदास महंत को छग इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन बने।

डॉ.चरणदास महंत को छग इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन बने।

विधायक डॉ विनय जायसवाल सहित समस्त कांग्रेस जनों ने बधाई प्रेषित की

Chhattisgarh Talk / रामचरित द्विवेदी / Election Special मनेन्द्रगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छत्तीसगढ़ इलेक्शन कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। उक्ताशय का पत्र एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व भारत सरकार ने पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित तीन बार के सांसद व अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में गृह, जेल एवं वाणिज्यकर मंत्री रहे डॉ. चरणदास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इसके पूर्व भी छग विधानसभा चुनाव 2018 में भी डॉ. महंत को इलेक्शन कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई इलेक्शन कैम्पेन कमेटी में डॉ. महंत के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री, टीएस सिंहदेव, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्रीमती अनिला भेडिय़ा, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, गुरूरूद्रकुमार, मोहन मरकाम, उमेश पटेल, संत कुमार नेताम व सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, श्रीमती रंजीता रंजन शामिल किए गए हैं।

इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल सहित समस्त कांग्रेस जनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।


CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….

Read More »