कोरबा:- आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कोरबा विधानसभा से इस बार पार्टी ने विशाल केलकर पर भरोसा जताया है। 15 सितंबर शुक्रवार को ब्लू बर्ड स्कूल निहारिका के पास आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विशाल केलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जनता अपनी पीढ़ी सुधारने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है l आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगीl इसके अलावा शिक्षा की गारंटी ,स्वास्थ्य की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी आम आदमी पार्टी दे रही हैl आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो 10 लाख बेरोजगारों की सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगीl बेरोजगारों को प्रतिमा ₹3000 सहायता राशि दी जाएगीl इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 सम्मान राशि दी जाएगी l बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा सरकार कराएगी l शहीदों सम्मान राशि एक करोड़ दी जाएगीl सभी विभागों के संविदा ,प्लेसमेंट ठेका, व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगाl किसानों और जनजातियों के लिए गारंटी का आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान इसका ऐलान करेंगेl आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर ने यह भी कहा कि आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आम आदमी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लडना मेरे लिए गौरव की बात है।
*स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है काेरबा, दिलाएंगे हक*
विशाल केलकर ने काेरबा विधानसभा समेत जिले काे लेकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता बताई। उन्हाेंने कहा कि यह चुनाव धनबल का नहीं बल्कि विचाराें का हाेगा। काेरबा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता बदलाव चाहती है क्याेंकि काेरबा विकास के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पीछे है। यहां अब तक सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं खुली, कामचलाऊ काॅलेज खुली वाे भी बंद हाेने की स्थिति में है। सरकारी अस्पतालाें का हाल भी बुरा है। इसलिए काेरबा विधानसभा में स्वास्थ्य व शिक्षा ही मुख्य मुद्दा हाेगा। पार्टी काे सभी क्षेत्राें से जनता का समर्थन मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जाेश से आम आदमी पार्टी काे जीत दिलाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर हम कोरबा में इन सभी संभावनाओं को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे और कोरबा को प्रदेश के पटल पर उचित स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे। यह लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या मेरी नहीं है पूरे कोरबा की है आप सभी से अनुरोध है की कोरबा का प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी भूमिका निभाए और परिवर्तन की शुरुवात कोरबा से करने में हमारा सहयोग करें। इस पत्रकार वार्ता में विशाल केलकर (कोरबा विधान सभा प्रत्याशी), प्रतिमा सिन्हा (महिला जिलाध्यक्ष), शत्रुघ्न साहू जिला सचिव, डाॅक्टर अविनाश गावेल (विचारक), मनीष रजवाड़े (सोशल मीडिया प्रभारी), संतोष कुमार शर्मा (वार्ड अध्यक्ष… मुख्य रूप से उपस्थित रहे।