कोरबा :- आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 10 सितंबर 2023 रविवार को मध्यान्ह 1 बजे से होटल ब्लू डायमंड में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं वाल्टीन हेल्थ केयर दिल्ली संयुक्त तत्वाधान में मष्तिष्कगत रोग अवसाद, तनाव ( डिप्रेशन, टेंशन ) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित है। जिसमे हेल्थ, वेल्थ एंड हैप्पीनेस के लिये माइंड मास्टरी प्रोग्राम पर मास्टर माइंड कोच, मोटिवेशनल स्पीकर इंडियन नेवी मुंबई से सेवानिवृत्त विनय साव विशेष व्याख्यान देंगे। साथ ही सम्मेलन में संभाषा परिषद के रूप मे आयुर्वेदानुसार मष्तिष्कगत रोग अवसाद, तनाव ( डिप्रेशन, टेंशन ) के कारण, निदान एवं उपचार पर विशेष प्रकाश डालकर इस विषय पर चिकित्सकों के अनुभवों को साझा करने के साथ परिचर्चा की जाएगी । इस आयुष चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा जिले के सभी बी.ए.एम.एस. चिकित्सक सदस्यों के अलावा वाल्टीन हेल्थ केयर दिल्ली के रीजनल सेल्स मैनेजर सूरज प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर गगन सिंह एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव लक्ष्मी कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के जिलाध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपने आसपास के सभी आयुष चिकित्सकों को इस सम्मेलन की सुचना देने तथा सभी आयुष चिकित्सकों (बीएएमएस) को मष्तिष्कगत रोग अवसाद, तनाव ( डिप्रेशन, टेंशन ) पर आयोजित इस विशेष संभाषा परिषद के इस विशेष चिकित्सक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]